#Rohtak #Sampla #Train #Bomb #Rumors
Delhi-Narwana Passenger Train में Bomb की सूचना पर हड़कंप मच गया। Train को Rohtak के Sampla Railway Station पर जांच के लिए रोक दिया गया। इस दौरान हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ, रेलवे पुलिस व पुलिस को मौके पर बुलाया और पूरी ट्रेन को तुरंत खाली कराया गया। इसके बाद डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड ने मौके पर पहुंचकर पूरी ट्रेन की जांच की।